इगास कार्यक्रम में पहुचे सांसद अजय भट्ट खेला भेलो। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित इगास कार्यक्रम में की शिरकत उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव।

भवाली। बूढ़ी दीपावली के अवसर आयोजित इगास कार्यक्रम में पहुचे सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को भवाली में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करी इस दौरान सांसद ने पारंपरिक रूप से भेलो खेला इस अवसर पर सांसद ने सभी को पर्व की बधाई व शुभकामनाये देते हुवे कहा कि सभी उत्तराखण्डवासी आज इस त्यौहार को पर्व के रूप में मना रहे है दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तराखण्डवासियों को अपनी शुभकामनाये दी है कहा आयोजित कार्यक्रम को विधायक सरिता आर्या महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद कपिल प्रकाश आर्या गोपाल सिंह रावत शिवांशु जोशी दया किशन पोखरिया प्रगति जैन राजेन्द्र कुमार पाठक अखिलेश सेमवाल संजय जोशी हेम आर्या मनोज भट्ट नंदकिशोर पांडेय पुरन जोशी सचिन गुप्ता मो जावेद हरीश आर्या नितिन पढालनी सतीश मुकेश गुरुरानी आशुतोष चंदोला वीरू मेहरा अतुल भगत अभिषेक मेहरा पवन भाकुनी नीरज जोशी आयुष कुमार रवि कुमार मुकेश पलड़िया भवन बिष्ट हितेश साह तनिष्क आर्या सुधा आर्या शिप्रा जोशी भगवती सुयाल मीना बिष्ट प्रिया शर्मा हेमलता पाठक बीना भगत तनुजा बगड़वाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement