लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 7 अप्रैल को गोवर्धन हाल में दिन में 1:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा
नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 7 अप्रैल को सुंदरकांड का आयोजन गोवर्धन हाल में दिन में 1:00 बजे से किया जा रहा है l क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अमि ता शाह को संयोजक तथा सीमा सेठ रेखा पंत व संगीता श्रीवास्तव को सहसंयोजक बनाया गया है क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल ने बताया कि इस बार सुंदरकांड में हल्द्वानी से रमेश पलाडिया भजन मंडली को बुलाया गया है उनके द्वारा भजन व कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी कार्यक्रम की सफलता के लिए रितु डाला कोटी हेमा भट्ट रानी शाह मंजू बिष्ट जीवंती भट्ट रमा तिवारी कविता त्रिपाठी सविता कू लोरा दया कुंवर रमा भट्ट ज या वर्मा डॉली वर्मा पुष्पा कांडपाल लीला जोशी मुक् ता शाह कविता गंगोला डॉ पल्लवी राय मीनाक्षी कीर्ति सरिता त्रिपाठी आदि महिलाएं जुटी हुई है
Advertisement
Advertisement