नैनीताल नगर में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisement

नैनीताल l नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार नेहरु युवा केन्द्र नैनीताल के द्वारा मार्गदर्शन में नैनीताल झील के किनारे की साफ – सफाई कि गई साथ ही बोट हाऊस क्लब के पार्क एवं डी.एस.ए मैदान में भी सफाई कार्यक्रम किया गया। इसके बाद सभी युवा एवं युवतियों के द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें नैनीताल के एन.वाई.सी. अजय कोहली के द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में अजय कोहली , आरती कोहली, पूजा आर्य, खुशबू, आरती, भूमि, आदि युवक/युवतियो ने भाग लिया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement