स्वच्छता सेवा पखवाड़ा शुरू
नैनीताल। जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न पर्यटन स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफाई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया कि डेंगू और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। सफाई अभियान में 7 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां सक्रिय हैं, और 27 से 2 अक्टूबर तक जनभागिता के साथ सफाई की जाएगी। जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र में डंपर और पिकअप वाहन भी तैनात किए गए हैं। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वीसाइड का छिड़काव किया जा रहा है। 8 ब्लॉकों में 8 गाड़ियां इस कार्य के लिए लगाई गई हैं, जिनमें कर्मचारी स्प्रे का कार्य कर रहे हैं। टैक्स कलेक्टर की ओर से इन गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हल्द्वानी, कोटाबाग, रामनगर, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, और रामगढ़ शामिल हैं, जिन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।