लोअर मॉलरोड किनारे टूटी हुई रेलिंगों की मरम्मत शुरू

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल की लोअर मॉलरोड में डोला भ्रमण के दौरान क्षतिग्रस्त रेलिंग के चलते लोगों के गिरने पर सिंचाई विभाग भी चौकन्ना हो गया है। विभाग ने टूटी हुई रेलिंगों की मरम्मत शुरू कर दी है। बीते दिनों नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण के दौरान टूटी रेलिंग के कारण झील में जा गिरे थे। बता दें कि लोअर मॉलरोड में बीते लंबे समय से कई स्थानों पर पुरानी रेलिंग टूटी पड़ी हैं। कई स्थानों पर टूटी हुई रेलिंगों को तार से बांधकर रोका गया है। क्षतिग्रस्त रेलिंगों के चलते नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोअर मॉलरोड से कई लोग झील में गिर गए थे। लेकिन उसके बाद भी विभाग की ओर से रेलिंग को रस्सी से बांधकर फिर खड़ा कर ​दिया था। स्थानीय लोगों ने टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत या नई व मजबूत रेलिंग लगाने की मांग की तो विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। विभाग की ओर से सड़क किनारे टूटी हुई रेलिगों की मरम्मत शुरू कर दी है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से गिरी हुई लोहे की रेलिंग को रस्सी से बांधकर खड़ा किया गया था। अब टूटी हुई रेलिगों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। ताकि लोगों के झील में गिरने का खतरा ना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विजयादशमी पर विशेष

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement