देर रात प्रेमी युगल ने नशे में काटा हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में देर रात प्रेमी युगल ने शराब के नशे में हंगामा काट दिया। होटल संचालक की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के खिलाफ कार्रवाई कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात यूपी निवासी एक युवक हल्द्वानी निवासी एक युवती को लेकर नैनीताल घूमने आया था। देर रात किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस बढ़ी तो दोनों ने होटल में ही हंगामा काट दिया। होटल कर्मियों के समझाने के बाद भी जब प्रेमी युगल नहीं माने तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को समझने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मेडिकल में दोनों लोग शराब के नशे में पाए गए। देर रात हंगामा करने के चलते रामपुर यूपी निवासी युवक व हल्द्वानी निवासी युवती के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट हुआ था आवंटित जो इस बार की तुलना में 25 गुना अधिक है, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित, 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़, देवबंद - रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा , ₹ 1,053 करोड़ की लगत से बन रही 27.5 किलोमीटर की परियोजना, 63 किलोमीटर की किच्छा - खटीमा रेल लाइन बनेगी ₹ 228 करोड़ की लागत से
Advertisement