साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा 13 मार्च को 1 बजे से तल्लीताल स्थित लाला परमा शिव लाल साह धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,

नैनीताल l साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा 13 मार्च 2024 को दोपहर 1 बजे से तल्लीताल स्थित लाला परमा शिव लाल साह धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नैनीताल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, होली मिलन कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती खेतवाल जी का सम्मान और स्वागत कार्यक्रम भी किया जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज एक बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई, बैठक में साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेन्द्र साह, मनोज साह(मन दा),हितेश साह, शैलेन्द्र चौधरी, मयंक साह,मोहित साह, हर्षित साह,मोहित लाल साह, भारती साह,सीमा साह, राखी साह,आलोक साह उपस्थित रहे l