सीबीसी नैनीताल ने हल्द्वानी में स्कूली बच्चों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान, स्वच्छता अभियान में पेड़ लगाने को पर जोर

Advertisement

नैनीताल l देश भर में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान पेड़ लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है. केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल ने हल्द्वानी में स्कूली बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया l क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी शामिल किया जा रहा है l हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l कार्यक्रम संयोजक शर्मिष्ठा बिष्ट ने उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता एंथम का समूह गायन कराया l उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में चंद्रेश जोशी और प्रतिभा जोशी, नारा लेखन में कमल उप्रेती और योगेश मेहरा, प्रश्नोत्तरी में भूमि जोशी, दिव्यांका उप्रेती, पंकज जोशी, पवेन्द्र सिंह, गरिमा मेलकानी, कुश राणा को भारत सरकार की तरफ से मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ दीपा जोशी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा और एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी दी l उन्होंने कहा कि जिस तरह शरीर की तंदुरुस्ती के लिए सफाई ज़रूरी है उसी तरह प्रकृति की तंदुरुस्ती के लिए पेड़ लगाना जरुरी है l केंद्रीय संचार ब्यूरो के वरिष्ठ कलाकार आनंद बिष्ट ने प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट को पौधा भेंट किया और विद्यालय परिसर में उपस्थित लोगों से पेड़ लगवाए.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक डॉ प्रकाश बहुगुणा,सीमा बोरा, कविता जोशी, अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉 
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement