अज्ञात अराजक तत्वों ने स्कूटी में लगाई आग, देर रात पुलिस व दमकल की टीम आग बुझाने भागी
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में अराजक तत्वों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। देर रात अराजक तत्वों ने मल्लीताल दयाल रेडियोज के आगे खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। देर रात स्कूटी में आग लगी देख एक स्थानीय युवक ने आग बुझाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गया। सूचना के बाद पहुंची दमकल व पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में रात लगभग साढ़े बारह बजे दयाल रेडियोज के समीप एक स्कूटी में आग लगते एक युवक ने देखा। जब युवक ने आग बुझाने की कोशिश की तो वह आग की चपेट में आ गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद दमकल व पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एक स्कूटी व उसकी चपेट में आने से एक दो बाइकें भी आग का शिकार हो चुकी थीं। वही आग में झुलसे युवक को पुलिस उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रोजाना देर रात तक अराजक तत्वों नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है। इससे पूर्व भी अराजक तत्व खड़े सामान के ठेलों पर आग लगा चुके हैं। लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों पर कारवाई नहीं हुई तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि सीसी टीवी कैमरों की जांच कर स्कूटी में आग लगने का पता लगाया जाएगा।