पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश आदि कैलाश दर्शन में जा रहे यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में यात्रियों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया गया।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश आदि कैलाश दर्शन में जा रहे यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में यात्रियों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया गया।
यात्रा दल कल माउंट कैलाश की यात्रा के लिए नैनी सैनी से हैली से गूंजी जाएगा ।उन्होंने कहा कि माउंट कैलाश दूसरे दल के यात्रियों ने आदि कैलाश व माउंट कैलाश के दर्शन किए ।वहीं यात्रियों के द्वारा नाभीढांग में पौधारोपण किया गया ।वहीं आदि कैलाश यात्रा में गए 5 वे दल के यात्रियों ने ओम पर्वत के दर्शन किए। व नाभीढांग में पौधारोपण किया। यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधा रोपण हेतु पौधे पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ से दिए जाते हैं पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश विजय बोरा हर सिंह शेर सिंह सौरभ खोलिया गोपाल बिष्ट महेश कुमार दीपक रावल राजेंद्र रावल रचना प्रमुख रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राज्य कर्मचारी संघ परिषद जनपद नैनीताल की वर्चुअल बैठक में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से आगामी 21 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement