उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा जिला नैनीताल व उधम सिंह नगर स्थित शाखाओ में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जा रहा है।
नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा जिला नैनीताल व उधम सिंह नगर स्थित शाखाओ में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जा रहा है। इस हेतु बैंक द्वारा ग्राहकों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में एक कार्यक्रम शाखा भीमताल द्वारा माइंड पावर विश्वविद्यालय, भीमताल में आयोजित किया गया। छात्रों को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया एवं उनके लाभों से अवगत कराया गया है। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री के. एम. शर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता पर छात्रों को विस्तृत रूप से बताया गया। ऑनलाइन ठगी व ओटीपी को किसी को ना बताने के संबंध में बताया गया, बैंक के वित्तीय उत्पादों की भी जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर माइंड पावर विश्वविद्यालय, भीमताल की उप कुलपति डॉ श्वेता भोसले द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंशु नाथ, मार्केटिंग प्रबन्धक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सुश्री मीनू गुप्ता, प्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, भीमताल द्वारा माननीय योगेश यादव, कुलपति महोदय जी का आभार प्रकट किया गया कि उनके द्वारा छात्रों को वित्तीय साक्षर बनाने हेतु अवसर प्रदान किया गया ।