धामपुर बैंड के पास फिर से हरे पेड़ काटे गए, किसी अधिकारी को भनक तक नहीं लगी

नैनीताल l धामपुर बैंड के समीप हरे पेड़ काट दिए गए वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी l पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में जंगल में बिजली के मीटर से रातों-रात हरे पेड़ काट दिए गए थे। शातिर लोगों के द्वारा रातों-रात हरे पेड़ काट दिए गए l नगर पालिका के पूर्व सभासद मनोज शाह जगाती के सूचना पर वन विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके में पहुंचे थे और बिजली के मीटर को अपने कब्जे में लिया था।
और आज फिर एक बार उसी जगह में अवैध तरीके हरे पेड़ काट दिए गए। कौन होगा इसका जिम्मेदार वन विभाग के कानों तक जू तक नहीं रेगी और वन विभाग के लिए धामपुर बैंड से आगे 12 पत्थर के बीच में 5वी बार एक ही प्लाट में काट गए हरे पेड़ और सोया रहा वन विभाग l

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याक्षी जीवंती भट्ट द्वारा मंगावली क्षेत्र मैं नुक्कड़ सभा में नगर पालिका कर्मचारी की सभी समस्याओं को पुष्कर सिंह धामी सरकार के समक्ष रखा जाएगा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement