राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 वर्ग में तेजस तिवारी ने पाया द्वितीय स्थान

लालपुर l रुदपुर में आयोजित
19 वी उत्तराखंड स्टेट शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 वर्ग में उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।
तेजस तिवारी 5 मैचों में 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 4 अंक बनाकर प्रतियोगिता में अपराजेय रहे । इसके साथ ही तेजस तिवारी ने जून 2025 में गुड़गांव ( हरियाणा ) में आयोजित अंडर 9 की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलने की अहर्ता भी प्राप्त कर ली है । तेजस दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल , हल्द्वानी में कक्षा 2 के छात्र है । उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक समित टिक्कू , प्रधानचार्य प्रबलिन कौर , किशन तिवारी , नीरज साह आदि ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी है ।
Advertisement