राज्य आंदोनकारी कमल जोशी ” पिंकी ” के पिता आनन्द बल्लभ जोशी उम्र 90 वर्ष के निधन पर राज्य आंदोलनकारी संगठन ने शोक ब्यक्त किया है

नैनीताल l राज्य आंदोनकारी कमल जोशी ” पिंकी ” के पिता आनन्द बल्लभ जोशी उम्र 90 वर्ष के निधन पर राज्य आंदोलनकारी संगठन ने शोक ब्यक्त किया है l शोक ब्यक्त करने वालो में पूर्व विधायक डा. नारायण जंतवाल, शाकिर अली, जिला अध्य्क्ष गणेश सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान तारा सिंह, महेश जोशी, प्रकाश आर्य, संजय बिष्ट, भुनेश्वर रावत, दीपक बिष्ट “डैनी” इन्दर नेगी आदि शामिल थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत ज्योली ग्रामसभा के ज्योली तोक में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नैनीताल खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement