जीआईसी सत्सिलिंग और बिसाबज़ेड में बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां और स्टेशनरी बांटी गई

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जीआईसी सत्सिलिंग और बिसाबज़ेड में बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां और स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु उत्साहित करना रहा। संस्था की सदस्य माधवी चंद के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों के साथ केक काट कर उन्हें मिष्ठान भी बांटे गए। संस्था की तरफ से गिरीश चंद्र द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि माधवी चंद द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के समस्त बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संस्था का आभार जताते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि संस्था के यह प्रयास बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षणेतर कर्मचारी संघ के चुनाव शुक्रवार को होंगे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement