पालिका टीम ने चार लोगों का सामान जब्त किया
नैनीताल l मॉल रोड मैं अवैध रूप से लगे दुकानों को पालिका टीम ने हटाया l पालिका की टीम को देखकर दुकानदार अपना सामान लेकर फरार हो गए इस दौरान पालिका की टीम ने 4 दुकानदारों का सामान जब्त किया l पालिका टीम ने दुकानदारों से कहा कि वह बिना अनुमति के मालरोड मैं दुकान है न लगाऐ l वहीं पालिका की टीम ने सुबह नैना देवी मंदिर के निकट बैठे भिक्षुओं को पुलिस की मदद से हल्द्वानी भिजवाया l पालिका की टीम में दीपराज सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।
Advertisement
Advertisement