न ब्लॉक भीमताल की योग प्रतियोगिता डीएसए बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई

नैनीताल l ब्लॉक भीमताल की योग प्रतियोगिता डी एस ए बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई l जिसमें ओखलडूंगा, जीजीआईसी नैनीताल, जीजीआईसी भीमताल की टीमो ने प्रतिभाग किया चयन टीम 7 अक्टूबर को जनपदीय योग प्रतियोगिता में भीमताल ब्लॉक का प्रतिनिधि क्रेगी चयन टीम – कुमकुम, चंद्रिका, मनीषा, दीपा, 14 साल से कम उम्र भूमिका,सरस्वती,पूर्णिमा,चंद्रिका,प्राची तनिष्का शिवानी 17 साल से कम उम्र मैं चयनित हू संयोजक जीजीआईसी नैनीताल था

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार 14 सितंबर को राज्यभर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement