रायल बास्केटबॉल कलब की नई कार्यकारिणी का गठन

नैनीताल l रायल बास्केटबॉल कलब की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को बास्केटबॉल कोर्ट में संपन्न किया गया l कलब की वाऀषिक बैठक आयोजित की गयी l जिसमें वर्ष भर की आयोजित प्रतियोगिताओं के पश्चात नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें भुवन बिष्ट-अध्यक्ष, मनोज साह, हरीश चौधरी, राजू लाल -उपाध्यक्ष, राजीव गुप्ता – टूर्नामेंट आयोजक सचिव, समीर, अली- सहऑयोजक सचिव, हरीश जोशी -सचिव, विनोद कनारी -उप सचिव, राजू लाल- कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए उक्त बैठक में , भुवन बिष्ट, राजीव गुप्ता, मनोज साह, हरीश चौधरी, राजू लाल, आर. एस. रैना , जे.पी शर्मा, राजीव गुप्ता, हरीश जोशी, समीर अली, विनोद कनारी रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी से शुरू होंगे, बाबा की मूर्ति होगी स्थापित, राजस्थान से बाबा की मूर्ति पहुंची मंदिर, तैयारियां जोरों पर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement