आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल द्वारा 22 जनवरी को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा
Advertisement
नैनीताल l अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल द्वारा सुंदरकांड व कन्याकुमारी भोज के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय निवासियों द्वारा श्रमदान कर सफाई कर दी गई है, मंदिर में रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो गया है।
कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने हेतु 20 जनवरी ( शनिवार) को एक बैठक प्रातः 11बजे मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें रामभक्तों द्वारा अमूल्य सुझाव दिए तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अंतिम रूपरेखा दिया गया। कार्यक्रम में गोपाल सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह, डीप भट्ट, विश्वकेतु वैद्य, प्रेम सागर, नितेश पंत, दीवान सिंह,अंकित टांक, बिशना बिष्ट,हेमलता पांडेय, करण साह, खड़क सिंह, लता मेहरा, भूमिका पंत, हंसा पंत, ललित साह, गौरव हार्पर, कुणाल आदि रामभक्तों
Advertisement
Advertisement