जंगली जानवरों से नुकसान पर सहायता राशि बढ़ाए सरकार डॉo हरीश सिंह बिष्ट

Advertisement


नैनीताल l बुधवार जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने रोग्रामीणों की समस्याओ को सुना ग्रामीणों ने जनसंवाद में भी आदमखोर बाघ से निजात दिलाने की मांग की ग्रामीण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ग्रामीणों ने बच्चो की शिक्षा व्यवस्था करने की माग की प्रमुख ने शिक्षा विभाग को बच्चो की ऑनलाइन कक्षा सुरु करने के साथ सीतकालीन अवकाश में भी क्लास देने के निर्देश। इधर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर गुलदार से निजात दिलाने की मांग ज्योली भूमियाधर दोगडा चोपड़ा ज्योलिकोट अनेकों गावों में बाघ ने मवेशियो को निवाला बना दिया है सरकार द्धारा मुआवजा बड़ा कर 10 लाख करे चैक वितरण सीधा लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित हो विकासखंड में विकसित भारत संकल्प का विकासखंड में सुभारंभ किया। विभागीय विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का अवलोकन किया। जनसंवाद में जल संस्थान, जल निगम, राशन कार्ड,कन्या धन, सड़क, विधुत सहित अनेकों समस्याएं रही। प्रमुख ने ग्रामीणों की राशन कार्ड, कन्या धन की समस्याओ को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत प्रेम बल्लभ बृजवासी, प्रधान हेमा आर्य, जया बोहरा, राधा कुल्याल, रजनी रावत ,तारा पलड़िया, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला,बिपिन जंतवाल, पूरन भट्ट,मुन्ना लाल , कमलेश आर्य,इंदर मेहता, अमित कुमार,ललित मोहन,डी के शर्मा, महेश भण्डारी, नवीन पलड़िया , शेखर भट्ट,कमल जोशी दीपक टम्टा, राजेंद्र कोटलिया, मनोज चनियाल, हेम चन्द्र, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त, बीडीओ के एन शर्मा, सीडीपीओ रेनू मर्तोलिया, कृषि डाo ममता जोशी, समाज कल्याण पूनम रावत सहित अनेकों विभागीय अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement