घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिथौरागढ़ के हर जगह जगह जाकर सलोगन रैली के माध्यम से लोगो को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जा रहा है जागरूक


नैनीताल l गुरुवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य और बच्चो द्वारा जाखनी कुमोड़ पुलिस लाईन टकाना तिलढुकरी में घर घर जाकर रैली के द्वारा सलोगन के द्वारा लोगो को आगामी 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है अभियान के दौरान लोगो में काफी उत्साह देखा गया जो युवा पहली बार वोट डाल रहे है उसमे काफी जोश देखने को मिला लोगो के विचार से ऐसा लग रहा इस बार के चुनाव में वोट प्रतिशत बड़ने के आसार लग रहे है इस अभियान के दौरान हमने जाखनी कुमोढ पुलिस लाइन टकाना तिलढुकरी में कम से कम 300से 400 घर कबर किए सभी से बात किया सभी को एक वोट की कीमत के बारे में अवगत कराया सभी ने अभियान की सहारना करते हुए वोट डालने का आश्वासन दिया सोसायटी के संस्थापक अजय ओली ने कहा की सोसायटी के बच्चे और सदस्य 18 तारिक तक लगातार काम करते राहंगे और 19 तारिक को लोगो को घर से लाकर पोलिंग बूथ तक लाने का काम करेगी इसके लिए सोसायटी ने दो टीमों का गठन किया जो उस दिन लगातार काम करेगी इस अभियान को सफल बनाने में गिरीश ओली प्रेमा सुतेरी मंजू प्रेमा लछमी मुस्कान मीनाक्षी विजय कृष्णा आदि लोग अभियान में लगे हुए है

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 431वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement