चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
नैनीताल । छात्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित न होने से गुस्साए छात्र नेताओं ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मैं धरना प्रदर्शन किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गुस्साए छात्रों नें स्वस्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ् ही चुनाव तिथि घोषित नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जएगा l उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय चार अक्टूबर को विश्वविद्यालय प्रशासन को अक्टूबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव तिथि निर्धारित करे के लिए पत्र दिया था, जिसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की, जिसके चलते उन्हें विश्वविद्यालय धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। छात्र नेता अभिषेक कुमार के मुताबिक डीएसबी परिसर मे सभी विभागों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है परिसर के सभी छात्र मतदान कर सकते हैं, चुनाव में देरी से होने पर नव नियुक्त छात्र संघ का कार्यकाल कम समयावधि के लिए होगा। छात्र नेता विशाल बिष्ट ने कहा कि चुनाव समय से न होने पर छात्रों की पढाई पर असर होगा, यदि चुनाव देर मे हुए तो नवम्बर मे होने वाली परीक्षा में देर में होगी जिससे छात्रों के 6 माह के सेमेस्टर की परीक्षा दो माह में देनी पड़ती है, नियमानुसार अगस्त से सितंबर मे छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। छात्र नेता आशीष कबडवाल का कहना है जब तक चुनाव तिथि निर्धारित नहीं होती तब तक वह धरने पर ही रहेंगे। इस दौरान छात्र नेता करन सती, राहुल पडियार, कमलेश कुमार, प्रशांत मेहरा, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, भाष्कर जोशी, हर्षित अधिकारी, मोहित गोयल, मोहित बिष्ट तथा मोनिका आदि मौजूद रहे।