अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने मंगलवार को राजकीय इन्टर कालेज, दोगड़ा, (नैनीताल) का औचक निरीक्षण किया

नैनीताल l अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने मंगलवार को राजकीय इन्टर कालेज, दोगड़ा, (नैनीताल) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर निदेशक ने शिक्षकों का निर्देशित किया कि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें, ताकि विद्यालय का शैक्षणिक गुणवत्ता में निख्तर सुधार हो सके।
अपर निदेशक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य खीमानन्द भट्ट से पढ़ाई को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश के साथ स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने बताया विद्यालय में 07 प्रवक्ता कार्यरत है जिनमें से एक अतिथि शिक्षक तैनात है, जबकि 07 सहायक अध्यापक वर्तमान में तैनात हैं। उन्होंने कहा विद्यालय में वर्तमान में 130 बच्चें अध्ययनरत हैं। इस वर्ष विद्यालय में 15 बच्चों ने प्रवेश हेतु अपने नामांकन कराये है। जिसके चलते गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यालय में छात्र संख्या में वृद्धि हुयी है। विद्यालय का हाईस्कूल एवं इन्टर मीडिएट का परीक्षा भी शतप्रतिशत रहा है। इस दौरान उनके द्वारा मध्याहन भोजन का निरीक्षण भी किया।
ए०डी० ने प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर शैक्षणिक स्थिति को आंका। इस दौरान विद्यालय में पहली मासिक परीक्षा आयोजित की गयी थी। उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्थाओं और रचनात्मक गतिविधियों पर सन्तोष जताते हुये प्रधानाचार्य खीमानन्द भट्ट की प्रशंसा की। यहां वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  किडनी ट्रांसप्लांट के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने की मरीज की मदद,पत्नी ने पति को दिया जीवन का तोहफा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement