जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के कई न्याय पंचायतों में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
नैनीताल l जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के कई न्याय पंचायतों में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विकास खंड रामगढ़ के अन्तर्गत न्याय पंचायत सिर्मोली (मोना) में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कई विभगों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई । समाज कल्याण विभाग द्वारा 8, चिकित्सा विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण/दवा वितरण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 12 बी पी एल प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 07 दाखिल खारिज और एक हैसियत प्रमाण पत्र और एक अनाथ प्रमाण पत्र, जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा 38 राशन कार्ड में मॉडिफिकेशन/वैलीडेशन संबंधी कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । पशुपालन विभाग द्वारा 9 पशुओं हेतु दवा वितरण की गई । पंचायत राज विभाग और बाल विकास विभाग द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । कृषि विभाग द्वारा 02 किसान सम्मान निधि और उद्यान विभाग द्वारा 5 रसायन वितरण और एक उद्यान कार्ड बनाकर शिविर में उपस्थित जनता को लाभान्वित किया गया । शिविर की नोडल अधिकारी सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा राज को बनाया गया था।