शिविर में 59 की जांच की गई।

भीमताल l भीमताल विकासखंड ग्राम पंचायत नईसिला के तोक हेडी बेल 100 मे सौ दिवसीय टीबी मुक्त( Nikshy शिविर अभियान के तहत लगे शिविर में 59 की जांच की गई। टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी क्षेत्र में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क ।ब्लड प्रेशर (बीपी) और ब्लड शुगर साथी लोगों के एक्स रे,56 की बलगम जांच 50 की स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बताया की समय पर इलाज शुरु करने से टीबी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। बताया की सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक स्वातिशील गुरुरानी. सी एच आओ हीरा . एएनएम बीना , आशा हेमा रगंवाल और तारा उपस्थित रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण एवम लोक कल्याण की ओर आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा एक और प्रयास के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
Ad
Advertisement