11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 जारी

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विट्टोरे By एजीवी 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब में किया जा रहा है | कल तीसरे दिन स्नूकर के मुक़ाबले खेले गए | देहरादून के आदित खत्री ने देहरादून के शिवम धीमान को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 3-0 से परास्त किया देहरादून के करण रावत ने देहरादून के पंकज कुकरेजा को 3-0 से हराया देहरादून के सिद्धार्थ त्रिवेदी ने देहरादून के उपेन थापा को 3-1 से हराया देहरादून के अनिल सागर ने देहरादून के गौरव जुयाल को 3-0 से हराया | देहरादून के अभिषेक ने देहरादून के अंकित बत्रा को 3-1 से हराया | देहरादून के सक्षम गैरोला ने देहरादून के अनिल सागर को 3-1 से हराया |

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement