18वे दीक्षांत समारोह की तैयारी में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ,प्रोफेसर डीएस रावत ने विभिन्न समितियां की तैयारी का जायजा लिया

नैनीताल l 18वे दीक्षांत समारोह की तैयारी में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ,प्रोफेसर डीएस रावत ने विभिन्न समितियां की तैयारी का जायजा लिया। बैठक भौतिकी संबगर मार हुई।प्रोफेसर रावत ने समितियां के संयोजक से दीक्षांत समारोह के कार्यों की समीक्षा की तथा इसकी सफलता के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने विभिन्न दीक्षांत समारोह के अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए संयोजकों को मार्गदर्शन किया। शोध निदेशालय में 16जनवरी तक जिनकी मौखिक परीक्षा संपन्न होगी। उन्हें भी 19जनवरी को दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाएगी । इस बैठक में प्रोफेसर डीएस रावत की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक अनिता आर्या निदेशक
डी एस बी परिसर नैनीताल प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, प्रोफेसर जीतराम, ,प्रो सुषमा टम्टा प्रोफेसर एलएस लोधियल,प्रोफेसर
आरसी जोशी, प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय, डॉ रितेश कुमार, डॉक्टर महेंद्र राणा, डॉक्टर विजय कुमार ,डॉ हरी प्रिया पाठक डॉक्टर गगनदीप होठी ,डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर शिवांगी चनियाल डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement