लकड़ी टाल में नगर पालिका की ओर से दो मंजिला वेंडिंग जोन बनाने की कार्यवाही शुरू,120 से अधिक फड़ वालों को दी जाएगी जगह

नैनीताल । मल्लीताल स्थित लकड़ी टॉल में अब 120 नई दुकानें बनाई जाएंगी। नगरपालिका ने इस परियोजना के लिए एक विस्तृत डिज़ाइन तैयार कर लिया है, जिसके अंतर्गत दो मंजिला भवन का निर्माण होगा। इसमें 60 दुकानें निचली मंजिल पर और 60 दुकानें ऊपरी मंजिल पर होंगी।जिसके बाद पंत पार्क से वेंडर ज़ोन स्थानांतरित हो जाएगा।
वर्तमान समय में 121 लोग पंत पार्क में फड लगाते हैं लकड़ी टॉल में दुकानो के निर्माण के बाद सभी लोगों को लकड़ी टॉल में दुकानें लगाएँगे।इस योजना से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय व्यापारियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। “हमने डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया है, और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, इस भवन के निर्माण से लकड़ी टॉल क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को नया जीवन मिलेगा, और व्यापारियों को आधुनिक दुकानों का लाभ मिलेगा।
उम्मीद की जा रही है इस परियोजना के तहत नई दुकानों के निर्माण से न केवल क्षेत्रीय व्यापारियों को फायदा होगा, बल्कि रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी। इससे लकड़ी टॉल क्षेत्र में नए व्यापारिक अवसर खुलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।अभी इस परियोजना के निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस परियोजना के सफलतापूर्वक लागू होने से लकड़ी टॉल क्षेत्र में एक नया व्यवसायिक माहौल बनेगा।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि लकड़ी टॉल में 120 दुकानों के निर्माण को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। “हमने डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया है, एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के अंतर्गत फड़ व्यवसायियों के सत्यापन की समयावधि में 13 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है
Advertisement
Ad Ad
Advertisement