हजारों श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए, विधायक और जिलाधिकारी ने पंच आरती में लिया भाग

Advertisement

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने पूजा संपन्न कराई । हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए । नैनीताल हॉकी एक्सडेमी के सेवक जूता चप्पल स्टैंड पर सेवा करते नजर आए तो होटल एसोसिएशन ने सभी को जूस पिलाया । सीधा प्रसारण में u ट्यूब के माध्यम तथा ताल चैनल से विश्व में मां के दर्शन श्रद्धालू नए किए। पंडित भगवती प्रसाद जोशी ,sri नवीन तिवारी ने मां के दर्शन को प्रस्तुत किया तो विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पूजा की तथा प्रदेश वासियों को बधाई दी । डॉक्टर नवीन जोशी ,कमलेश ढौंडियाल ,मुकेश जोशी ,गोविंद बिष्ट डॉक्टर हरीश गिनवाल निदेशक ने भी शुभकामनाएं दी ।पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एवम संसद अजय भट्ट ने कहा की नंदा महोत्सव पूरे हिमालय को एक सूत्र में पिरोता है तथा ये हमारी पहचान है । विधायक सरिता आर्य ने कहा की
महोत्सव मां का आशीर्वाद तथा आनंद है । ईओ नगरपालिका नए सहर के कूड़े निस्तारण पर चर्चा की तथा कहा की सभी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करे गीले तथा सीखे कूड़े को अलग अलग करके दे उन्होंने कहा की नंदा महोत्सव पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है । राधा कृष्ण एकेडमी हल्द्वानी की निदेशक डॉक्टर गुंजन जोशी ने मां के भजन से मन मोह लिया । डिंपल जोशी तथा प्रेम गोवामी ,दीपा ,कंचन नए न्योली , सकुनाखार गीत प्रस्तुत कर कुमाऊं की संस्कृति प्रदर्शित की । जस्सी राम नए कुमाऊं संस्कृति के पहलुओं पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन प्री ललित तिवारी ,डॉक्टर कपिल जोशी , मीनाक्षी कीर्ति ,नवीन पांडे ने किया ।लतिका जलाल नए कम्पोस्टिंग पर तो डॉक्टर कुसुम शर्मा ने नीम करौली की पुस्तक पर व्यापक चर्चा हुई ।विनोद जोशी ने मां के भजन प्रस्तुत किए ।पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा पांच तत्व से नंदा की आरती की । दीपा रौतेला नए नंदा सुनंदा तू देनी है जय प्रस्तुत किया । विधायक सरिता आर्य तथा जिलाधिकारी वंदना सिंह पंच आरती में पहुंची। कल कन्या पूजन के महा भंडारा आयोजित होगा। । पूरा नैनीताल नंदा मई ही गया । नैनी झील की आरती भी की गई । दर्शन घर से भी आरती की गई । इस अवसर पर गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , राजेंद्र बिष्ट , बिमल साह , बिमल चौधरी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह ,भीम सिंह कार्की ,भुवन बिष्ट , गोधन ,हीरा बिष्ट , आदि जुटे हुए थे l

यह भी पढ़ें 👉  विकास खंड रामगढ़ के न्याय पंचायत पाथरी के लाभार्थियों हेतु जन मिलन केंद्र बिचखाली में बहुद्देशीय जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement