तल्लीताल 1983 से बना पो. ओफिस न हटाया जाय

नैनीताल l तल्लीताल पोस्ट ऑफिस को हटाने का विरोध शुरू हो गया है l लोगों ने कहा कि वर्ष 1983 से बना पो. ओफिस को नहीं हटाया जाय l जिला प्रशासन द्वारा पोस्ट ऑफिस को हटाया जा रहा है l इस संबंध में नैनीताल के नागरिकों की और से जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन देने वालों में राजीव लोचन साह, डा. उमा भट्ट, डा. शीला रजवार, एडवोकेट कैलाश जोशी, प्रदीप पाण्डे व दिनेश उपाध्याय आदि थे। अपर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में २०० लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
Advertisement