पंजाबी महासभा नैनीताल द्वारा विगत वर्षों की भाति इस व॔ष भी लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा

Advertisement

नैनीताल l पंजाबी महासभा नैनीताल द्वारा विगत वर्षों की भाति इस व॔ष भी लोहड़ी का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है, यह त्यौहार पऀजाब में गेहूँ की फसलों की कटाई, परिवार में शादी,एव परिवार में बच्चे के जन्म इत्यादि विभिन्न तरह की खुशीयों में मनाया जाता है जो की शाम के समय लकड़ी यो को जलाकर गोल घेरे मेंपरिक्रमा करते हुए उसमें मूगफली, रेबडी इत्यादि डालते हुए अगनि की परिक्रमा करते रहते हैंपूरे भारत वर्ष में हर वऀष मनाया जाता है कल शनिवार दिनाँक 13/01/2024 सा॑य 5:30 बजे मल्लीताल खडी़ बाजार में मनाने का निर्णय लिया गया है आज की बैठक में मुख्य रूप से विक्रम स्याल, प्रेम कुमार शर्मा, सतीश गुप्ता, सुमित खन्ना, राजीव गुप्ता ने अपने- अपने विचार रखे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement