आर्य नेता ओम सपरा का जन्मोत्सव संपन्नसमाज के प्रति समर्पित है ओम सपरा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
नैनीताल l पूर्व मेट्रो पोलटन मैजिस्ट्रेट व सहायक लेबर कमिश्नर दिल्ली ओम सपरा का 72 वाँ जन्मोत्सव ललित कला अकादमी,मंडी हाउस,नई दिल्ली में सौल्लास मनाया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिश अग्रवाल (अध्यक्ष,इंटरनेशनल कौन्सिल ऑफ जुरिसट लंदन) ने की I केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ओम सपरा का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है, आप उत्तरी दिल्ली वेद प्रचार मंडल के अध्यक्ष हैं, मित्र संगम पत्रिका के संपादक हैं, लेखक, साहित्यकार, कवि भी हैं I वैदिक विषयों पर अच्छी पकड़ हैं लेबर ला पर सेमीनार भी लेते हैं I महर्षि दयानन्द के अनुयायी हैं ,यज्ञ के प्रति आस्था वान है I आपके स्वस्थ व दीर्घ आयु की हम कामना करते हैं I इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है I कवि हरभजन सिंह देयोल, जयदेव शर्मा जयपुर, प्रो. कुलदीप सलिल, सुरेश शुक्ल नार्वे,सुधाकर पाठक, आस्था आर्य ,अल्का आर्य ( निदेशक डीडीए)
आदि ने काव्य पाठ किया I पिंकी आर्य के गीतों ने माहौल खुशनुमा कर दिया I प्रमुख रूप से प्रमोद सपरा, भारत भूषण धूपर आदि उपस्थित थे I