यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई करने को लेकर अजुमन इस्लामिया सोसायटी ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया

नैनीताल। यूट्यूब चैनल पर किसी असमाजिक व्यक्ति के द्वारा मां नन्दा-सुनन्दा पर अभद्र,असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी के समस्त पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया । इस दौरान अवगत कराया कि असामाजिक व्यक्ति द्वारा यू-ट्यूब पर मां नन्दा-सुनंदा मेले के दौरान अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, जो कि एक निंदनीय घटना व अपराध है जिसका नैनीताल शहर का सम्पूर्ण मुस्लिम समाज घोर विरोध करता है। साथ ही साथ यह माँग करता है कि वह व्यक्ति जिसके द्वारा यह कृत्य किया गया है चाहें वह किसी भी समाज या धर्म का हो उसका पता लगाकर उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएं। इस दौरान बताया कि मुस्लिम समाज भारत के संविधान का पालन करते है और सभी धर्मो के देवी देवताओं का सम्मान करता है इस्लाम धर्म की भी यह शिक्षा है कि कोई किसी भी धर्म के धार्मिक भावना को ठेस न पहुँचाए, असामाजिक व्यक्ति द्वारा इस तरह के शब्दों का प्रयोग करके शहर के आपसी सौहार्द को खराब करना चाहते है, जबकि उत्तराखण्ड व नैनीताल आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक रहा है। उन्होंने मांग कि है कि सम्पूर्ण घटनाक्रम की जॉच करके उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement