स्वच्छ भारत अभियान में कराया चित्र कला पोस्टर प्रतियोगिता एवं बच्चो को सफाई अभियान में शपथ दिलाई गई ।

पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी एवम नगर निगम पिथौरागढ़ द्वारा एस डब्लु एस भाटकोट मै स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के लिए चित्र कला पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई बच्चो ने इस प्रतियोगिता में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे निशा प्रथम , मनीषा जोशी दितीय और जमीला एवं साधना ने तृतीय स्थान हासिल किया सभी विजेताओं को नगरपालिका ऐओ राज देव जायसी एवम सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने ट्राफी एवम सर्टिफिकेट देकर बच्चो का हौसला बढ़ाया ।
नगरनिगम के ए ओ राज देव जायसी ने बच्चो को सफाई अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा की हर इंसान को अपने जीवन में साफ स्वच्छ रहकर सफाई के प्रति अपना अहम योगदान देकर आगे बढ़ना चाहिए। स्कूल में सफाई के प्रति कोई भी समस्या होने पर नगर निगम द्वारा हर संभव सहायता करने की बात कही गई । सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक होने की बात कही और बच्चों को सफाई अभियान के तहत सपथ दिलाई गई ।
स्कूल के प्रधानाचार्य मेसी मेम ने सोसायटी एवम् नगरनिगम का धन्यवाद अदा किया और कहा की इस प्रकार के प्रोग्राम करने से बच्चो का मनोबल बढ़ता है और बच्चो द्वारा किया गया यह प्रोग्राम आगे को काफी सार्थक साबित होगा आगे को भी बच्चो के हित के लिए इस प्रकार के प्रोग्राम करने की बात कही
प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाचार्य एवम समस्त स्टाफ सोसायटी के सदस्य प्रेमा सुतेरी गिरीश चंद्र नगरनिगम के ऐ ओ राजदेव जायेषी सफाई आयोजक शिवेंद्र नगर निगम के समस्त स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने मेघावी होनहार छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाए, छात्र देश का भविष्य
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement