श्री राम सेवा दल निकाय चुनाव मैं अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा

नैनीताल l गुरुवार को श्री राम सेवा दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों की एक बैठक हुई l जिसमें निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी की घोषणा हेतु चर्चा की गई l जिसमें सभी के द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि संगठन की ओर से जिस किसी का भी नाम प्रस्तावित किया जाएगा सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इस प्रत्याशी के साथ खड़े रहेंगे यह प्रतिज्ञा आज सभी कार्यकर्ताओं ने ली l जय श्री राम से दल के अध्यक्ष
मनोज कुमार किशोर सिंह ढैला विक्की वर्मा भुवन सिंह बिष्ट सौरभ रावत गोपाल सिंह कुंदन सिंह तरुण लूथरा आदित्य चंद्रवंशी जितेंद्र प्रांशु अंशुल राजेश कुमार राहुल कुमार राजकुमार वीरेंद्र बेदी सोनू कुमार कौशल गौरव हार्पर कुणाल बेदी आकाश चंद्रवंशी प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में पहुँचे CM धामी—महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का निरीक्षण, हल्द्वानी सहकारिता मेले में CM धामी का बड़ा बयान—“राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख़्त कार्रवाई होगी”, CM धामी ने महिला समूहों को 17.72 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर दी सशक्तिकरण को नई गति, सहकारिता मेला बनेगा स्थानीय विकास का आधार—सीएम धामी
Ad
Advertisement