श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज सीधा प्रसारण में नैनीताल में जन्मे तथा पड़े फॉरेस्ट ऑफिसर विश्वनाथ साह ने बचपन पर चर्चा की
नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज सीधा प्रसारण में नैनीताल में जन्मे तथा पड़े फॉरेस्ट ऑफिसर विश्वनाथ साह ने बचपन पर चर्चा की तथा नंदा महोत्सव पर सभी को बधाई दी । आशीर्वाद क्लब ने मां नंदा के आशीर्वाद स्वरूप सामाजिक सदभाव पर चर्चा की । मोनिका साह ,नीलू अल्हंश ,मुन्नी तिवारी ने चर्चा की । आर्ट ऑफ लिविंग की टीम रेशमा टंडन ,पूजा ,सुनीता वर्मा ने जीवन को खुशियों को बाटने का पर्व श्री नंदा महोत्सव को कहा की श्री नंदा आनंद देती है । पिंक लेडी आशा शर्मा नए कैंसर पर सावधान रहने को कहा तथा बार बार जांच को भी कहा । डॉक्टर किरण चौधरी संस्कृति ,प्राकृतिक रंगों पर चर्चा की तथा आई पन पर पूर्ण जानकारी दी । पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खट्टी बिष्ट ,मुन्नी तिवारी , लीला ,डॉक्टर प्रियंका उप्रेती ,आशुतोष पांडे ,दैनिक जागरण के किशोर जोशी ने सभी को बधाई देते हुए कहा की नंदा महोत्सव हम ऊर्जा देता है । डॉक्टर की चर्चा पर विभिन्न डॉक्टर नए कहा की स्वास्थ का विशेष ध्यान रखे तथा जीवन में शरीर को निरोगी रखना हमारी जिम्मेदारी है । डॉक्टर चर्चा में बीडी पांडे चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर टी टम्टा ,डॉक्टर सुशील भट्ट , नेत्र डॉक्टर पल्लवी लोहनी ,,डॉक्टर पल्लवी किशोर ने स्वस्थ रहने की उपाय बताए। नैनीताल पर भी चर्चा हुई । कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ,मुकेश जोशी ,डॉक्टर कपिल जोशी , , मीक्षी कीर्ति ,प्री ललित तिवारी ने किया ।पंच आरती में कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ,कप्तान एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा शामिल हुए।मंदिर में भजन भी आयोजित हुए जिसमें ब्रिज मोहन जोशी सहित राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने सहयोग दिया । सीड प्रसारण में नैनीताल को खासियत पर चर्चा हुई जिसमें पूर्व सभासद डीएन भट्ट ,बिहारी साह , महेश साह,पूर्व शिक्षा अधिकारी श्री साह आदि ने भाग लिया तथा नैनीताल के कई रहस्य खोले।
मां नयना देवी परिसर में सुंदरकांड एवम हनुमान चालीसा का पाठ किया है जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । इसमें भगवती प्रसाद जोशी , मुकुल जोशी ,कैलाश जोशी , भीम सिंह कार्की ,विमल चौधरी डॉक्टर सरस्वती खेतवल ममता रावत ,,हीरा सिंह ,पारस जोशी ,भुवन बिष्ट , मंजू रौतेला सुमन साह , आदि नए सहयोग किया।मां नयना देवी परिसर में सुंदरकांड एवम हनुमान चालीसा का पाठ किया है जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । इसमें भगवती प्रसाद जोशी , मुकुल जोशी ,कैलाश जोशी , भीम सिंह कार्की ,विमल चौधरी डॉक्टर सरस्वती खेतवल ममता रावत ,,हीरा सिंह ,पारस जोशी ,भुवन बिष्ट , मंजू रौतेला सुमन साह , आदि नए सहयोग किया।मंजू रौतेला ने सकुनाखर सहित सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया।