साह-चौधरी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साह का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन

नैनीताल l साह-चौधरी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साह का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त थे और आर्य समाज नैनीताल के पदाधिकारी थे । बताया गया है कि गुरुवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द होने पर बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया । जहां उन्होंने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया । उनके निधन पर साह-चौधरी समाज ने शोक सभा आयोजित कर स्व.प्रदीप साह को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर साह-चौधरी समाज के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, मोहित लाल साह, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, मोहित साह, हर्षित साह, मयंक साह, मनोज साह, विमल चौधरी, ईशा साह, मारुति नंदन साह, बिमल साह, भारती साह,शैलेंद्र साह, घनश्याम लाल साह, संजय साह, राज बहादुर प्रवीण साह, पंकज साह आदि उपस्थित रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट हुआ था आवंटित जो इस बार की तुलना में 25 गुना अधिक है, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित, 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़, देवबंद - रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा , ₹ 1,053 करोड़ की लगत से बन रही 27.5 किलोमीटर की परियोजना, 63 किलोमीटर की किच्छा - खटीमा रेल लाइन बनेगी ₹ 228 करोड़ की लागत से
Advertisement