यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए शपथ दिलाई

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल्स संस्था के माध्यम से आदि कैलाश यात्रा में जा रहे यात्रियों का स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए शपथ दिलाई। शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधा रोपण किया ।यात्रियों को गुंजी जी में बन रहे ।।।यादों के जंगल।। में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए । यात्रियों ने कहा कि वह हिमालय को कूड़ामुक्त करने में अपनी भूमिका निभाएंगे ।साथ ही गुंजी में पौधारोपण करेंगे । यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधा रोपण करेंगे। यात्रा दल में प्रकाश, पूर्वी ,अशोक, मंजू देवी गर्ग, पूनम श्रीवास्तव, शशांक कुमार शामिल रहे इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लोकेश चंद भी उपस्थित रहे।
Advertisement








Advertisement