बिड़ला चुंगी के ऊपर बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल को जाने वाले मार्ग पर सीवर पिछले एक साल से बह रहा है
नैनीताल l बिड़ला चुंगी के ऊपर बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल को जाने वाले मार्ग पर सीवर पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से लगातार बह रहा है। जिससे राहगीरों व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगो ने अनेक बार सीवर लाइन को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग से कहा उसके बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मात्र खानापूर्ति कर वापस चले जाते हैं। उनके जाते ही सीवर लाइन फिर से चोक हो जाती है। सुबह के वक्त इतना बुरा हाल होता है की इस जगह को पार करना मुश्किल हो जाता है। चारों तरफ दुर्गंध और यह सीवर पूरे जोर से नाली में बहता है। जो नालियों द्वारा सीधे झील में जा है।
जब कभी समाचार पत्र या किसी पोर्टल में यह खबर लगती है। तो संबंधित विभाग एक सक्शन मशीन भेजकर इतिश्री कर लेता है पर दूसरे ही दिन से यह सीवर फिर से बहने लगता है।