रविवार को विमर्श संस्था द्वारा गोवर्द्धन हाल मललीताल मै महिलाओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l रविवार को विमर्श संस्था द्वारा गोवर्द्धन हाल मललीताल मै महिलाओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन भावना कुंवर के दृरा किया गया ,कार्यक्रम मै गायत्री दरमवाल दृरा महिलाओ को महिला दिवस का इतिहास बताया गया साथ ही उनके दृरा बताया 7 से 12 मार्च तक संस्था दृरा महिला दिवस के अवसर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओ की स्वयं की देखभाल व मानसीक खुशहाली महिलाओ के काम के महत्व व उनकी राजनीतिक भागेदारी और योन व प्रजनन स्वास्थ्य के विषय पर बात की जायेगी ,साथ ही महिलाओ के साथ स्वयं की देखभाल व माइनड पिस एक्टिविटी करायी गयी ,कार्यक्रम मै ग्राम प्रधान खमारी मंजु बुधाकोटी,ग्राम प्रधान खलाङ नीरू बधानी,भगवती बि षट ,नीमा जोशी,हंसी अधिकारी, रोशनी,राधा बोहरा दृरा विचार रखे गये ,कार्यक्रम मै विमर्श से जुङी कोटाबाग, बेतालघाट, खुरपाताल न्याय पंचायत की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement