भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनीताल के नेतृत्व में नमो युवा चौपाल 400 पे चर्चा का कार्यक्रम हुआ

Advertisement

नैनीताल l बुधवार कोभारतीय जनता युवा मोर्चा नैनीताल के नेतृत्व में नमो युवा चौपाल 400 पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे भारतीय जनता पार्टी की चल रही अनेकों योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कार्तिक हरबोला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नैनीताल रहे उन्होंने बताया कि यह पहला कार्यक्रम है शहर और गांव को मिलाके 20 और आयोजित होने है युवा मोर्चा का मिशन हर घर तक मोदी जी की योजनाओं को पहुंचाना है इस कार्यक्रम में मंडल प्रभारी युवा मोर्चा नवीन पपोला, विधानसभा विस्तारक मोहित रौताला, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आशु उपाध्याय, महामंत्री युवा मोर्चा रितुल, वरिष्ठ नेता अरविंद पडियार, विमला अधिकारी,मनोज पवार,विक्रम राठौर, गजाला कमाल,सागर आर्या,संतोष कुमार ,सरोज आर्या,रोहित भाटिया,सलमान जाफरी, के एल आर्या,नवनीत नेगी,मोहित रौतेला,दिव्यांशु जोशी,मुकेश महेरा, अजय , कुनाल,नितिन, प्रशांत, वासु,गौरव हार्पर,कुनाल वेदी, हर्ष वेदी,अरुण कुमार,अभिषेक,आदि मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement