नैनीताल विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग के द्वारा 14 किलोमीटर का ट्रैक कराया गया
नैनीताल l विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर नैनीताल से कैंचीं ट्रैकिंग ग्रुप (पैदल टूर) को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन और जिला पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन पर आधारित 4 बुकलेट का भी विमोचन किया। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टांकी बेंड स्थित एक निजी रिजॉर्ट से टीम को स्नो व्यू, बिड़ला चुंगी, दुनिखाल होते हुए कैंचीं धाम ले जाया गया। सभी ट्रैकरों को कैंचीं दर्शन के बाद लंच और फिर शाम को वाहनों से वापस नैनीताल लाया जाएगा। जिला पर्यटन विभाग ने इसकी थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ रखी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य शांतिपूर्वक पर्यटन और सड़कों से ट्रैफिक कम कर ट्रैकों में आवाजाही बढ़ाना है। कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले लोगों को ट्रैकिंग और बर्ड वाचिंग के गुर सीखाने चाहिए। नैनीताल पर बनाए बुकलेट/ब्रोशर का विमोचन किया गया। इसमें फुटप्रिंट्स में नैनीताल व आसपास घूमने की जगह, लेक्स एंड वॉटरफॉल में झीलों और झरनों की जानकारियां, नेचर, वाइल्डलाइफ एंड बर्डिंग में प्रकृति की सुंदरता, वन्यजीव और निकटवर्ती क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों के संसार की जानकारी के साथ हैरिटेज एंड कल्चर जिसमें इस ब्रिटिशकालीन शहर के ऐतिहासिक भवनों की जानकारी दी गई है। ट्रेकिंग में एन.सी.सी., पॉलिटेक्निक, एन.एस.एस., डी.एस.बी., पंगोट एडवेंचर कोर्स के ट्रेनी समेत नैनीताल होटल एसोसिएशन और पंगोट होटल एसोसिएशन के 80 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में वेद साह, सी.पी.भट्ट, स्नेह छाबड़ा, शैलेन्द्र साह, रवि फर्त्याल, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि टूरिज्म एंड पीस(पर्यटन और शांति)पर आधारित इस थीम के अनुसार युद्ध और पर्यटन एकसाथ नहीं चल सकते। जिसके लिए रूस और यूक्रेन के साथ ही इजराइल और हमास जैसे युध्दों को रोकना चाहिए।