राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स वैलफेयर संघ की बैठक में कई समस्याओं पर विचार विचार-विमर्श किया गया

नैनीताल l राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स वैलफेयर संघ की बैठक में कई समस्याओं पर विचार विचार-विमर्श किया गया l बैठक मैं तय किया गया कि शीघ्र ही निर्धन छात्र छात्राओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया जायेगा l बैठक में संगठन ने पेशन राशिकरण की राशि की कटौती को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8मा किये जाने की प्रबल पैरवी की गयी संगठन ने कहा पंजाब हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में निर्णय पारित किया जा चुका है l इसे राज्य मैं भी लागू किया l जाय संगठन ने गोल्डन कार्ड के तहत दी जाने वाली सुविधाएं वी डी पान्डे चिकित्सालय द्वारा नहीं दिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया बैठक की अध्यक्षता मंजू बिष्ट संचालन सचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने किया l बैठक में संरक्षक जी सी उप्रेती तिरलोक रौतेला उमेश जोशी केदार राठौर के स कार्की मंजूर हुसैन निर्मल पांडे नरेंद्र सिंह रावत होशियार महरा प्रगति साहब ललित पान्डे सुनील साह पुष्कर बिष्ट लक्ष्मण नेगी एल के ठुस्सू दीपक साहू हर सिंह भैसोड़ा चन्द्र कान्हा विनीता बिष्ट रेखा तिरवेदी जानकी आर्य आदि उपस्थित थे l

यह भी पढ़ें 👉  सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण भक्ति पर्व समागम, परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार, निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement