क्रेश बेरियर चोरी करते पकड़ा युवक, मुकदमा दर्ज
नैनीताल। नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने क्रेश बेरियर चाेरी करते पकड़ा है। पुलिस ने युवक को मय क्रेश बैरियर गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीती रात ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ ज्योलीकोट से गेठिया की ओर गश्त में निकले थे। वह पुलिस वाहन से वीरभट्टी क्षेत्र से गेठिया पड़ाव की तरफ निकले थे कि सडक किनारे सुनसान मोड़ पर एक युवक हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा हुआ था। शक होने पर उक्त युवक के पास जाकर गाड़ी रोककर व्यक्ति से पूछताछ की तो युवक सकपका गया। युवक प्लास्टिक का कट्टा छोड़कर भागने लगा। जब युवक को पकड़कर पूछताछ की गई और कट्टे को खोलककर देखा गया तो उसमें रोड साईड की पांच रेलिंग पाई गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पहले भी तीन चार बार क्षेत्र से सामान उठा चुका है। युवक को मय चोरी के सामान के गिरफ्तार कर लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि जवाहर नगर वनभुलपुरा हल्द्वानी निवासी दीपक कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 ( 2 ) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।