मां नंदा देवी महोत्सव में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल मां नंदा देवी महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय सभागार में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति रीतू बाहरी, वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ,न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार मेठाणी ,न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा , जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, सदस्य सचिव प्रदीप कुमार मणि ,विशेष कार्यकारी अधिकारी अरुण बोहरा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीनू गुलयानी व समस्त न्यायधीश की उपस्थिति में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कला उत्थान केंद्र खुर्पाताल द्वारा सांस्कृतिक व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया गया ,नैनीताल के समस्त विद्यालय द्वारा नशा उन्मूलन विषय पर आयोजित निबंध एवं कला प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया जिसमें उत्कृष्ट रूप से प्रतिभा करने वाले छात्रों ,छात्राएं को माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा पुरस्कृत किया गया उपरोक्त पर शिविर के दौरान निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से महिलाओं के कौशल विकास हेतु तीन दिवसीय जूट बैग मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ,नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने हेतु नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई , कार्यक्रम के अंत में जिला लीड बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के सहयोग से दिव्यांगजन हेतु व्हीलचेयर वितरण में सहयोग प्रदान किया गया ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement