तल्लीताल के गांधी की प्रतिमा को हटाया, पुराने बस स्टैंड पर शिफ्ट करने की तैयारी

नैनीताल। नैनीताल के ऐतिहासिक तल्लीताल चौराहे पर वर्षों से स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से हटाया गया। हाईकोर्ट के आदेशों पर सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रतिमा को हटाया जा रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमा को पूरी तरह सुरक्षित तरीके से हटाया गया है और इसे शीघ्र ही तल्लीताल क्षेत्र में किसी उपयुक्त स्थान पर पुनः स्थापित किया जाएगा। प्रतिमा को यहां से कालाढूंगी ले जाया जाएगा जहां पर इसकी मरम्मत करने के बाद पुनः स्थापित कर दिया जाएगा प्रतिमा को हटाने की कार्रवाई जेसीबी मशीन की मदद से की गई। बताया कि प्रतिमा को जल्द और ससम्मान पुराने बस स्टैंड पर स्थापित किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन, पुलिस कर्मियों को स्वाभिमान भारत की यात्रा के दौरान गीत के योगदान का कराया स्मरण, नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मियों ने गाया वंदे मातरम
Ad
Advertisement