मां नंदा देवी महोत्सव में कदली वृक्षों की नगर में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, आयुक्त ने कदली वृक्षों की पूजा अर्चना
नैनीताल। माँ के जयकारों के साथ कदली वृक्षों की नगर में शोभा यात्रा निकाली गई । इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया । श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज कदली वृक्ष रौखड गांव से नैनीताल वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा। इससे पहले कदली वृक्षों की सूखाताल तथा चीना बाबा मंदिर में पूजा अर्चना हुई। तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर में कदली पूजन के बाद मल्लीताल सभा भवन होते हुए नयना देवी मंदिर पहुंचा । जनमानस ने जय नंदा सुनंदा के जयकारा के साथ कदली वृक्ष के साथ आगे सफेद तथा पीछे लाल झंडा लिया। इस मौके पर लोगो मे बहुत उत्साह रहा तथा अक्षत चावल के साथ लोगो ने मां से आशीर्वाद मांगा तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । शोभा यात्रा म स्कूली बच्चों सीआरएसटी इंटर कॉलेज , नगर पालिका इंटर कॉलेज ,बालिका इंटर कॉलेज ,सेंट जॉन्स ,नैनी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर , बीएसएसवी, आरएसएसबी , ऊमा लवली ,जीजीआईसी ,सेंट स्टीफेंस के विद्यार्थी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई l जिन्होंने नंदा की जय जय जयकारे लगाएं तथा मां के भजन गाए । मां नयना देवी में आयुक्त तथा मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने कदली वृक्षों की पूजा की । आयुक्त ने सभी के लिए मां से प्राथना की तथा कहा की यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में इसे शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे । शोभा यात्रा मैं श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी, अनूप साही, भुवन बिष्ट, देवेंद्र लाल शाह, मुकुल जोशी, मुकेश जोशी मंटू, डॉ सरस्वती खेतवाल, गोधन सिंह, मोहित लाल शाह, मारुति नंदन शाह, चंद्रा पंत, मंजू रौतेला, रजनी चौधरी, भीम सिंह कार्की, कैलाश जोशी, हरीश राणा, मीनू भिडलाकोठी, मनोज जोशी सहित अनेक लोग शामिल थे।