दीक्षांत समारोह की तैयारी में डी एस डब्लू प्रो संजय पंत ने बताया कि सभी पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगा दी गई

नैनीताल l दीक्षांत समारोह की तैयारी में डी एस डब्लू प्रो संजय पंत ने बताया कि सभी पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगा दी गई किसी को अपना रिप्रेजेंटेशन देना हो तो वो एक दिन के भीतर उससे दे सकते है।प्रो पंत नए कहा की प्रो गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री , ,भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री ,पुस्कर चंद्र पाठक गोल्ड मेडल , संस्कृत पहली बार दिए जायेंगे ।प्रो पंत नए कहा की सभी मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपना नाम चेक कर निर्धारित अवधि को अपना पंजीकरण डीएसबी परिसर में कराए । इस दौरान उन्होंने ए एन सिंह निरीक्षण भी किया ।इस दौरान प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक अतिथि प्रोफेसर निदेशालय , डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर पूरन अधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया।प्री पंत नए बताया कि मेडल बनवाने का कार्य प्रगति है तथा दो वर्षो के विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे 2022तथा 2023 सत्र

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement