घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित र ई गुफा मंदिर में होली मिलन समारोह में धनोढा वॉर्ड की शांति देवी एवम उनके साथियों द्वारा होली गायन के साथ साथ लोगो को आगामी लोक सभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में धनोढा वार्ड की महिलाओ ने तरह तरह के होली गायन में लोगो का मन मोह लिया और एक दूसरे को टीका लगा कर सभी देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी वॉर्ड की बुजुर्ग महिला शांति देवी ने कहा कि होली खुसियो का तैहवार है सभी को मिलकर इस खुशी में शामिल होकर खुशी मनाना चाहिए इसके बाद सभी महिलाओ ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए सभी को जागरूक किया वॉर्ड की हेमा अवस्थी ने अपने अभिवादन भाषण में कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है इसमें हमे किसी को पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है और अधिकार लेने के लिए कोट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते है पर वोट देने के लिए हम अपने उप्पर निर्भर है इसलिए आगामी लोक शभा चुनाओ मे सभी लोग घर से बाहर निकल कर सत प्रतिशत मतदान करने में भागीदारी करे और अच्छी सरकार चुनने में अपना अहम योगदान दे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति देवी माया चौसाली धनेश्वरी देवी प्रेमा भट्ट लछमी पाण्डेय बसंती चंद रेणु मलड़ा हीमा अवस्थी पीरू सुनीता भट्ट¹ पार्वती देवी ने भाग लिया