हिमालय दर्शन में उमड़े सैलानी, मौसम साफ होने से हिमालय का सौंदर्य निखर उठा

नैनीताल l नगर में पिछले दो दिनों से मौसम के सांप होने से नगर वासियों के साथ-साथ यहां पहुंचे सैलानियों ने भी राहत की सांस ली पिछले कई दिनों से यहां का मौसम खराब था l बुधवार को दिन भर यहां चटक धूप खिली रही गुरुवार को भी सुबह से यहां चटक धूप खिली हुई थी l नगर के निकटवर्ती पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन में हिमालय के नजारे को देखने के लिए सैलानियों की काफी भीड़ जुटी हुई थी l हिमालय दर्शन म काम करने वाले युवाओं नहीं बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मौसम के खराब होने से यहां पर्यटक नहीं आ रहा था लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआतो यहां सैलानियों की भीड़ लग गई जिससे उनका रोजगार एक बार फिर पटरी पर लौट आया l उन्होंने बताया कि इस वर्ष यहां पर्यटक काफी कम संख्या में पहुंचे हैं जिससे उनका रोजगार ठप हो गया था l आज भी मौसम के साफ होने से हिमालय एकदम साफ नजर आ रहा था यहां पहचे सैलानियोंने हिमालय के साथ सेल्फी व फोटो भी खींची साथ ही यहां पहुंचे सैलानियों ने घोड़े सवारी का भी आनंद उठाया l मौसम के साफ होने से सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन का भी आनंद उठाया l

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में नैनीताल कलेक्ट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement